राजद प्रमुख लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर करने की दी सलाह

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई है। ब्लड शुगर बढ़ने के कारण उनकी स्थिति बिगड़ गई, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सलाह दी है।

बीते दो दिनों से लालू यादव बढ़े हुए ब्लड शुगर की समस्या से जूझ रहे थे। बुधवार सुबह उनकी हालत और बिगड़ने पर पटना स्थित राबड़ी आवास पर डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में जुटी हुई है। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द ही उन्हें दिल्ली भेजा जा सकता है।

फिलहाल पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है और बहुत जल्द उन्हें दिल्ली ले जाया जा सकता है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

राजनीतिक दृष्टि से देखें तो हाल के दिनों में लालू यादव काफी सक्रिय नजर आ रहे थे। वह अपने बेटे तेजस्वी यादव के लिए माहौल बनाने के मकसद से जिलों का दौरा कर रहे थे। इसके अलावा, हाल ही में पटना में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के धरना स्थल पर भी पहुंचे थे और अल्पसंख्यकों के समर्थन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। ऐसे में उनकी अचानक बिगड़ी तबीयत समर्थकों के लिए चिंता का विषय बन गई है।

गौरतलब है कि लालू यादव डायबिटीज के मरीज हैं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका है। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी दी थी और यह सर्जरी सिंगापुर में हुई थी।

भारतीय नौसेना ने पश्चिमी हिंद महासागर में 2500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए

लखनऊ उपभोक्ता फोरम ने एलन मस्क की कंपनी एक्स कॉर्प को नोटिस भेजा