RAVI SHASTRI, CRICKET

रवि शास्त्री की टीम इंडिया को सख्त नसीहत: “सीरीज में वापसी करनी है तो तुरंत करो पलटवार”

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में पहले मैच की हार के बाद टीम इंडिया को दो टूक सलाह दी है। उन्होंने दूसरे टेस्ट से पहले खिलाड़ियों को चेताया है कि अगर सीरीज में वापसी करनी है, तो अब वक्त है तुरंत पलटवार करने का।

रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में बातचीत के दौरान कहा, “जब आप ऐसा टेस्ट हारते हैं जिसमें आपने पूरे मैच में नियंत्रण रखा, और फिर अंतिम दिन हार जाते हैं, तो वापसी करना आसान नहीं होता। ऐसे में टीम को जबरदस्त जज्बा दिखाना होगा। इंग्लैंड को संयम बनाए रखने का श्रेय जरूर देना चाहिए, लेकिन भारत को अब पलटवार करना ही होगा।”

शास्त्री ने यह भी माना कि पहले टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम को हार जरूर मिली, लेकिन इस अनुभव से उन्होंने काफी कुछ सीखा होगा। उन्होंने कहा, “शुभमन के लिए यह एक बड़ा सबक रहा होगा। जब आप पहली बार टेस्ट टीम की कमान संभालते हैं और ऐसे हालात में फंसते हैं, तो चीजें हाथ से निकल सकती हैं। लेकिन मुझे यकीन है कि वह अब ज्यादा सक्रिय रहेंगे और गेंदबाजों-फील्डर्स को अच्छे से लीड करेंगे।”

इस बीच, दूसरे टेस्ट को लेकर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा के साथ एक और स्पिनर को शामिल करने पर भी चर्चा हो रही है। शास्त्री ने कहा, “बुमराह खेलेंगे या नहीं, यह कहना अभी मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है वह खेलें क्योंकि यह मुकाबला बहुत अहम है। आपको एक बार में एक टेस्ट पर ध्यान देना होगा। सब कुछ खत्म नहीं हुआ है, सीरीज अभी बाकी है।”

शास्त्री के इस सख्त लेकिन प्रोत्साहन भरे संदेश से टीम इंडिया को न सिर्फ रणनीतिक दिशा मिली है, बल्कि यह भी संकेत मिल गया है कि दूसरे टेस्ट में उन्हें किसी भी हाल में हार नहीं माननी चाहिए।

अब सभी निगाहें गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया पर टिकी हैं—क्या वे इस चुनौती को स्वीकार करते हुए पलटवार करेंगे या फिर इंग्लैंड एक और झटका देने को तैयार है?

YASHASVI JAISWAL, CRICKET

मुंबई से ही जारी रहेगा यशस्वी जायसवाल का क्रिकेट सफर, एमसीए ने NOC वापसी को दी मंजूरी

NATHAN LYON, CRICKET

नाथन लियोन का खुलासा — अभी नहीं लूंगा रिटायरमेंट, भारत और इंग्लैंड में जीतना है सपना