रतलाम में बिहार STF की कार पलटी, दो जवान शहीद, चार घायल – सीक्रेट मिशन पर जा रही थी टीम

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बिहार एसटीएफ की स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, बिहार एसटीएफ की यह टीम गया से गुजरात के गांधीधाम की ओर एक खुफिया ऑपरेशन के तहत रवाना हुई थी। सुबह करीब 11 बजे रतलाम के ईसरथूनी क्षेत्र में वाहन तेज रफ्तार के चलते अपना संतुलन खो बैठा और पलट गया। हादसे में एसआई मुकुंद मुरारी और कांस्टेबल विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल पुलिसकर्मियों – एसआई संतोष कुमार, कांस्टेबल जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान और रंजन कुमार – को फौरन इलाज के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे तुरंत इंदौर रेफर किया गया, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर भेजा गया।

हादसे की सूचना मिलते ही रतलाम के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार खुद मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलटा। वहीं, घायल कांस्टेबल रंजन कुमार ने बताया, “मैं पीछे सोया हुआ था, अचानक गाड़ी पलटी और हमें कुछ समझ नहीं आया। बाहर निकले तो देखा कि बड़ा हादसा हो चुका था।”

एक अन्य घायल जवान मिथिलेश पासवान ने कहा, “हम गया से गांधीधाम एक सीक्रेट ऑपरेशन के लिए जा रहे थे, लेकिन रतलाम के पास एक्सप्रेसवे पर गाड़ी अनबैलेंस होकर पलट गई।”

यह हादसा न सिर्फ एसटीएफ के लिए, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी एक गंभीर झटका है।

VIRUS

लखनऊ में कोरोना की दस्तक, उत्तराखंड यात्रा से लौटे बुजुर्ग संक्रमित पाए गए — स्वास्थ्य विभाग सतर्क

PM, MODI

बिहार दौरे पर पीएम मोदी: पटना में सुरक्षा कड़ी, रोड शो के चलते बदले गए ट्रैफिक रूट्स