मुंबई: रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ का फर्स्ट लुक जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई। एक ओर जहां फैन्स इस पौराणिक गाथा की भव्य प्रस्तुति को लेकर उत्साहित हैं, वहीं 1987 में टेलीविज़न पर रामायण में सीता का प्रतिष्ठित किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया इस नई फिल्म से खुश नहीं हैं।
दीपिका ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि रामायण जैसी पवित्र और भावनात्मक कहानी को बार-बार नए अंदाज़ में पेश करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा, “हर बार इसे मॉडर्न बनाने की होड़ में इसकी गहराई और आत्मा कहीं खो जाती है।”
दीपिका का यह भी मानना है कि धार्मिक और सांस्कृतिक कथाओं को बार-बार रीक्रिएट करने से उनकी मूल भावना को ठेस पहुंचती है। उन्होंने निर्माता-निर्देशकों को इस बात का ध्यान रखने की सलाह दी कि दर्शकों की भावनाएं जुड़ी होती हैं और इन कहानियों के साथ प्रयोग करते समय मूल कलाकारों के योगदान का सम्मान किया जाना चाहिए।
अरुण गोविल को दशरथ के रूप में देखना अजीब
इस फिल्म में अभिनेता अरुण गोविल को राजा दशरथ के किरदार में कास्ट किया गया है, जो कि 80 के दशक की रामायण में राम की भूमिका निभा चुके हैं। इस पर दीपिका ने कहा, “मेरे लिए अरुण गोविल हमेशा राम ही रहेंगे। उनके चेहरे पर जो तेज और दिव्यता है, वह राम के किरदार से ही मेल खाती है। उन्हें दशरथ के रूप में देखना मुझे अजीब लगता है।”
‘रामायण’ की टीम से नहीं हुआ कोई संवाद
दीपिका ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि इस नई फिल्म के लिए उनसे न तो संपर्क किया गया और न ही कोई बातचीत हुई। उन्होंने कहा, “मैं एक बार सीता बन चुकी हूं, तो दोबारा किसी और किरदार में आना मेरे लिए उचित नहीं होगा। लेकिन कम से कम हमसे बात तो की जा सकती थी।”
बड़े पर्दे पर दिखेगा ये स्टारकास्ट
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म में सनी देओल हनुमान, यश रावण और आदिनाथ कोठारे भरत का किरदार निभा रहे हैं। यह मेगा बजट फिल्म 2026 में रिलीज होने जा रही है और दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्सुकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस फिल्म के मेकर्स दीपिका चिखलिया की इन बातों का संज्ञान लेते हैं, या फिर यह विवाद फिल्म की रिलीज तक और गहराता है।