CM YOGI

योगी सरकार का बड़ा फैसला: यूपी बनेगा बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर, पांच ‘सीड पार्क’ होंगे स्थापित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीज उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए प्रदेश के पांच कृषि जलवायु क्षेत्रों में अत्याधुनिक सीड पार्क स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। ये पार्क देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर होंगे और किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने के साथ ही प्रदेश को बीज उत्पादन में अग्रणी बनाएंगे।

लखनऊ से होगी शुरुआत, ₹266.70 करोड़ का निवेश

पहले सीड पार्क की स्थापना लखनऊ के अटारी में की जाएगी, जहां 130.63 एकड़ जमीन पर ₹266.70 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाएं विकसित होंगी। इसमें बीज प्रोसेसिंग, स्टोरेज, हाइब्रिड लैब और स्पीड ब्रीडिंग जैसी तकनीकें शामिल होंगी।

नौकरी भी, नवाचार भी!

प्रत्येक पार्क से लगभग 1200 प्रत्यक्ष और 3000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे, जबकि 40,000 से अधिक बीज उत्पादक किसान सीधे लाभांवित होंगे। पांचों पार्कों से कुल 6000+ प्रत्यक्ष और 15,000+ अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बनेंगे।

बीज के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भरता होगी खत्म

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि राज्य को हर साल करीब 139 लाख कुंतल बीज की जरूरत होती है, लेकिन मौजूदा समय में यूपी इसकी पूर्ति के लिए बाहरी राज्यों पर निर्भर है। अब ये निर्भरता खत्म होगी और बीज प्रतिस्थापन दर (SRR) बढ़ने से किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा।


गांवों में शादी-ब्याह के लिए बनेंगे “पंचायत उत्सव भवन”, ₹100 करोड़ की योजना को मंजूरी

ग्रामीण इलाकों में आयोजनों के लिए योगी सरकार ने “पंचायत उत्सव भवन” बनाने की योजना पर मुहर लगा दी है। पहले चरण में 71 ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में इन बहुप्रयोजन भवनों का निर्माण होगा। एक भवन पर करीब ₹1.41 करोड़ की लागत आएगी, जिसमें 60% धनराशि दानदाताओं से और 40% सरकार देगी।


पायलटों को बड़ी राहत, वेतन में 10% की बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिक उड्डयन निदेशालय में संविदा पर कार्यरत पायलटों और तकनीकी कर्मियों के वेतन में 10% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

  • पायलटों का वेतन स्लैब अब ₹5-10 लाख (पहले ₹2.5-7 लाख)
  • को-पायलट का वेतन हुआ ₹3-7 लाख (पहले ₹1.25-6 लाख)
    इससे राज्य सरकार पर ₹5.27 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा।
ARMY

कश्मीर में दो दिन, दो मुठभेड़, छह आतंकवादी ढेर — सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन!

HOUSEFULL 5

‘हाउसफुल 5’ का नया गाना ‘दिल-ए-नादान’ रिलीज