CM YOGI

योगी का विपक्ष पर हमला: मुर्शिदाबाद और बांग्लादेश पर चुप्पी ने किया बेनकाब

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया, आरोप लगाते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद और बांग्लादेश की घटनाओं पर उनकी चुप्पी ने उन्हें पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है। उन्होंने विपक्ष के नेताओं को भ्रष्टाचार, जातिवाद और माफियावाद का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने प्रदेश को लूटा और समाज को बांटा।

गुरुवार को एक मीडिया कार्यक्रम में बोलते हुए, योगी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद के जरिए अपनी राजनीतिक ताकत बनाई और अब मुर्शिदाबाद जैसी गंभीर घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं। “उनकी चुप्पी ने इन्हें चौराहे पर नंगा खड़ा कर दिया है,” योगी ने तंज कसते हुए कहा।

मुख्यमंत्री ने यूपी के सुधारों को गिनाते हुए कहा, “आज यूपी में दंगे और माफिया खत्म हो चुके हैं। पहले जो शहर मुजफ्फरनगर, बरेली और अलीगढ़ दंगों और माफिया राज से ग्रसित थे, अब वहां शांति और विकास का वातावरण है।” उन्होंने इंसेफलाइटिस के उन्मूलन को भी अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया, जो पिछले 40 सालों में 50,000 बच्चों की मौत की वजह बनी थी।

योगी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के एक उदाहरण से यह भी बताया कि उनकी सरकार ने पिछली सरकारों द्वारा की गई अनियमितताओं को ठीक किया और इस परियोजना को जनता के पैसों की लूट को रोका। “यह वही पैसा है, जिसे लूटकर इंग्लैंड में होटल बनाए गए,” उन्होंने कहा।

इसके अलावा, योगी ने विपक्ष को इतिहास के महापुरुषों का अपमान करने और राष्ट्रविरोधी तत्वों की महिमा मंडन करने के लिए भी कठघरे में खड़ा किया। “वोट बैंक की राजनीति के चलते, ये लोग राष्ट्रनायकों की बजाय औरंगजेब, बाबर और जिन्ना जैसे तुच्छ व्यक्तित्वों का गुणगान करते हैं,” योगी ने आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर को देश में सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति में भी ऐतिहासिक सुधार हुआ है। “2017 में यूपी की जीएसडीपी 12.75 लाख करोड़ थी, जो अब 30 लाख करोड़ तक पहुंच गई है,” उन्होंने कहा।

इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, सलाहकार अवनीश अवस्थी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

AMIT SHAH

अमित शाह: “जहां सीआरपीएफ तैनात होता है, वहां विजय निश्चित होती है”

KHARGE

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मनरेगा में 400 रुपये दैनिक मजदूरी और 150 दिन के रोजगार की मांग की