यूपी के युवाओं को बड़ी खुशखबरी: आयुष विभाग में जल्द होंगी 4,350 पदों पर भर्तियां, कई अहम पदों पर निकलेगी वैकेंसी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है। आयुष विभाग में जल्द ही 4,350 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। योगी सरकार ने निर्देश दिए हैं कि इन नियुक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, ताकि पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों—आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी—को नई ऊर्जा दी जा सके।

प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने के लिए तेजी से नियुक्तियों के आदेश दिए हैं। इसी दिशा में निदेशक, प्राचार्य, प्रोफेसर, चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और अन्य अहम पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

रिक्त पदों का ब्योरा:

  • आयुर्वेद चिकित्सा सेवा: कुल 7,233 स्वीकृत पदों में से 3,025 पद खाली
  • यूनानी चिकित्सा सेवा: 462 में से 161 पद रिक्त
  • होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा: 3,818 पदों में से 1,164 पद खाली

इन भर्तियों में प्रोन्नति, सीधी भर्ती, लेखा एवं वित्तीय संवर्ग और पीएसएस संवर्ग के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी। कई पदों के लिए अधियाचन पहले ही भेजा जा चुका है।

इन पदों पर होगी भर्ती:

  • प्रोफेसर, लेक्चरर, रीडर, प्रवक्ता
  • चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद/होम्योपैथी/यूनानी)
  • स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, चीफ फार्मासिस्ट, मैट्रन
  • उप निदेशक, सहायक औषधि नियंत्रक, उप चिकित्साधिकारी, प्राचार्य

प्रदेश सरकार की इस पहल से न सिर्फ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि पारंपरिक चिकित्सा सेवाओं को भी नई मजबूती मिलेगी।

छत्तीसगढ़ में लगेगा देश का सबसे आधुनिक Ai डेटा सेंटर, 600 करोड़ का निवेश देगा डिजिटल इंडिया को रफ्तार

VOTE

Rajya Sabha Election: असम और तमिलनाडु की 8 सीटों पर 19 जून को वोटिंग, चुनावी हलचल तेज़