ARREST, JAIL

म्यांमार बॉर्डर के पास बड़ी कार्रवाई! तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियारों का जबरदस्त जखीरा बरामद

इंफाल: मणिपुर पुलिस ने इंडो-म्यांमार सीमा पर एक सशक्त कार्रवाई करते हुए उग्रवादी संगठन कांगलेई यावोल कन्ना लुप (केवाईकेएल) के तीन खतरनाक कैडर को दबोच लिया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, बुलेटप्रूफ जैकेट और कैमोफ्लाज यूनिफॉर्म भी जब्त किए गए हैं, जो इस गिरफ्तारी की सफलता को और भी अहम बनाते हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तेंगनौपाल जिले में चलाए गए इस ऑपरेशन में 25 से 26 साल के तीन उग्रवादियों — सुग्नु अवांग मंडोप लैकाई, अहैबम अजय सिंह और लेइखुरम जॉनसन मैतेई — को हिरासत में लिया गया है। ये सभी कांगलेई यावोल कन्ना लुप से जुड़े थे और इलाके में अराजकता फैलाने की योजना बना रहे थे।

सिर्फ इतना ही नहीं, पूरे राज्य के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने व्यापक सर्च ऑपरेशन और क्षेत्र नियंत्रण अभियान तेज कर दिए हैं। खासकर चुराचांदपुर और इंफाल वेस्ट के विभिन्न इलाकों से भारी मात्रा में खतरनाक हथियार, विस्फोटक, ग्रेनेड और रेडियो सेट बरामद हुए हैं।

चुराचांदपुर के खुआंगमुन इलाके से मिली गुप्त सूचना पर चलाए गए छापे में, एक .303 राइफल, सिंगल बैरल बंदूकें, लॉन्ग रेंज मोर्टार, आईईडी समेत कई विस्फोटक और सुरक्षा उपकरण पकड़े गए हैं। वहीं, इंफाल वेस्ट के पटसोई इलाके से भी एक स्थानीय निर्मित मशीन गन, पिस्टल, ग्रेनेड और हजारों राउंड गोलियां जब्त की गई हैं।

इन कार्रवाइयों से स्पष्ट हो गया है कि मणिपुर पुलिस उग्रवाद के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ रही है और राज्य में शांति बहाल करने के लिए पूरी ताकत से जुटी है। इस सफलता से न केवल सीमा क्षेत्र की सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि आम नागरिकों को भी राहत मिलेगी।

मणिपुर में अब उग्रवाद के खात्मे की दिशा में ये बड़ी जीत सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता का सबूत है।

सुकमा में दहाड़े नक्सलियों का बड़ा झुका; 16 नक्सली, जिसमें दो हार्डकोर, ने किया आत्मसमर्पण

GLOBAL MARKET

एशियाई बाजारों में दिखी मजबूती, ग्लोबल संकेत मिले-जुले लेकिन निवेशकों का मूड सकारात्मक