RAJNATH SINGH

मोदी युग में बदली खेलों की तस्वीर: गांवों से निकलकर विश्व मंच पर चमक रहे भारतीय सितारे – राजनाथ सिंह

लखनऊ। देश में खेलों की दुनिया तेजी से बदल रही है, और इस परिवर्तन के केंद्र में हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में कहा कि अब भारतीय खिलाड़ी सिर्फ भागीदारी के लिए नहीं, जीत के इरादे से मैदान में उतरते हैं – और दुनिया उन्हें गंभीरता से ले रही है।

उन्होंने कहा, “पहले हम संतुष्ट हो जाते थे कि चलो नाम आ गया, लेकिन आज हम मेडल लेकर लौटते हैं। यह बदलाव यूं ही नहीं आया – इसके पीछे है सरकार की खेलों के प्रति प्रतिबद्धता और ‘स्पोर्ट्स फ्रेंडली’ नीतियों का मजबूत आधार।”

गांवों से निकल रहे चैंपियन

राजनाथ सिंह ने खेलो इंडिया कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह मिशन आज ग्रामीण और कस्बाई प्रतिभाओं को आगे लाने का एक सशक्त प्लेटफॉर्म बन गया है। उन्होंने बताया कि देशभर में लगभग 1,000 खेलो इंडिया केंद्रों में हजारों युवा खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं, और 3,000 से अधिक खिलाड़ियों को हर महीने ₹50,000 की आर्थिक मदद दी जा रही है – जिससे वे बेहतर डाइट, कोचिंग, किट और उपकरण जुटा पा रहे हैं।

ओलंपिक 2036 की मेजबानी भारत का सपना

रक्षामंत्री ने यह भी खुलासा किया कि भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की तैयारी में जुटा है, जिसमें गुजरात को मेजबान बनाने का लक्ष्य है। इसके अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को भी भारत में लाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अगला नेशनल गेम्स राज्य में कराने की अपील की।

खिलाड़ियों को बना रहे हैं रोल मॉडल

राजनाथ सिंह ने कहा, “अब समाज की सोच भी बदल चुकी है। माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे भी पीवी सिंधु, नीरज चोपड़ा, गुकेश, रोहित शर्मा या विराट कोहली जैसे खिलाड़ी बनें। खेल अब करियर का विकल्प नहीं, गर्व का प्रतीक बन चुका है।”

लखनऊ की खेल विरासत को फिर मिल रही रफ्तार

लखनऊ की स्पोर्टिंग विरासत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह शहर न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश में खेल संस्कृति का ध्वजवाहक रहा है। केडी सिंह बाबू, ध्यानचंद, अशोक कुमार और जमन लाल शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भूमि रही यह नगरी अब फिर से अपनी पहचान बना रही है।

उन्होंने याद दिलाया कि एक दौर था जब डीसिंह बाबू स्टेडियम में शीशमहल ट्रॉफी की धूम होती थी और टीम इंडिया के दिग्गज लखनऊ में खेलते नजर आते थे। आज यहां आईपीएल मैच हो रहे हैं, और सांसद खेल महाकुंभ ने भी लखनऊ के खेल कैलेंडर में अपनी खास जगह बना ली है।

“सत्य ही मेरा मार्गदर्शक है” – राहुल गांधी ने नेहरू की विरासत को बताया अपनी प्रेरणा का स्तंभ

बीजापुर के जंगल में मिला नक्सलियों का ‘सुरक्षा किला’, सुरक्षाबलों ने किया भंडाफोड़