कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा के बाद स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है। राज्य पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम ने सोमवार को बताया कि अब इलाके में दुकानें फिर से खुलने लगी हैं और हिंसा के बाद विस्थापित हुए परिवार अपने घर लौटने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक 19 परिवार अपने घर वापस आ चुके हैं। मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों की प्रशासनिक टीमें यह सुनिश्चित कर रही हैं कि जो लोग हिंसा के कारण पलायन कर गए थे, वे सुरक्षित रूप से लौट सकें। शमीम ने अफवाहों को रोकने पर जोर देते हुए कहा कि शांति बहाली के लिए यह बहुत जरूरी है कि लोग किसी भी अपुष्ट सूचना पर विश्वास न करें। अब तक कुल 210 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अफवाहों से दूर रहें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें।
अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया कि हाल की हिंसा के एक मामले में एक ही परिवार के पिता और पुत्र की क्रूर हत्या को लेकर अलग से मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस घटना में शामिल सभी दोषियों और मूकदर्शक रहे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सोमवार सुबह से प्रभावित इलाकों में लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान खोलने की अपील की और आम नागरिकों को सामान्य जीवन में लौटने के लिए प्रेरित किया।