मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई में 650 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

हरदोई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हरदोई में पहले स्वतंत्रता संग्राम 1857 के महान नायक और अमर सेनानी राजा नरपति सिंह रैकवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने जिले के लिए 650 करोड़ रुपये की लागत से 729 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि राजा नरपति सिंह की धरती पर उनके शौर्य और पराक्रम के कारण हम आज स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं और योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिससे भारत की एकता और अखंडता को और मजबूती मिल रही है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान से हम एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने 1857 की क्रांति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पूरे देश में एकजुटता का प्रतीक बनी और देशवासियों में स्वतंत्रता के लिए जज्बा पैदा किया। उन्होंने मंगल पांडेय का उदाहरण देते हुए कहा कि जब उनसे पूछा गया कि वह अंग्रेजों की फौज में क्यों हैं, तो उनका उत्तर था कि “हमारा देश आजाद होना चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने हरदोई जिले में स्थापित होने जा रहे टेक्सटाइल पार्क के बारे में जानकारी दी, जिसमें हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने जिले की कनेक्टिविटी सुधारने की बात भी की और क्षेत्र के पक्षी विहार की कनेक्टिविटी बढ़ाने का आश्वासन दिया। उन्होंने भारतीय संस्कृति और समरसता की मिसाल के रूप में प्रयागराज कुंभ का उदाहरण दिया, जिसमें विदेशी पर्यटक भी भारतीय संस्कृति से प्रभावित हुए थे।

योगी ने कांग्रेस और ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश में कोई भी अपराधी या दंगाई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी में दंगों का माहौल था, लेकिन अब प्रदेश में शांति है। वह सुनिश्चित करेंगे कि किसी को भी कानून का उल्लंघन करने का मौका न मिले।

मुर्शिदाबाद में हुई घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि न्यायालय ने सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वक्फ के मामलों में गुमराह करने वालों पर भी निशाना साधा और कहा कि वक्फ अब लूट का अड्डा बन चुका है।

इस अवसर पर आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह, राज्य मंत्री रजनी तिवारी, सांसद जय प्रकाश रावत, विधायक आशीष सिंह आसू, मानवेन्द्र सिंह, श्याम प्रकाश और अन्य नेता एवं अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने केंद्र-राज्य संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए समिति की घोषणा की

PM, MODI

प्रधानमंत्री ने हिमाचल दिवस पर राज्यवासियों को दी बधाई