YASHASVI JAISWAL, CRICKET

मुंबई से ही जारी रहेगा यशस्वी जायसवाल का क्रिकेट सफर, एमसीए ने NOC वापसी को दी मंजूरी

मुंबई। भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल अब भी घरेलू मैदान पर मुंबई के रंग में नजर आएंगे। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने उनके गोवा जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील को स्वीकार कर लिया है और उनके अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) को औपचारिक रूप से वापस ले लिया गया है।

एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा, “यशस्वी जायसवाल मुंबई क्रिकेट की शान हैं। उनके एनओसी वापसी के अनुरोध को हमने सहर्ष स्वीकार किया है। वह 2025-26 के घरेलू सत्र में मुंबई के लिए उपलब्ध रहेंगे।”

गौरतलब है कि अप्रैल में यशस्वी ने गोवा के लिए खेलने के इरादे से NOC की मांग की थी, जिसे एमसीए ने बेहद “अचानक और चौंकाने वाला” कदम करार दिया था। इसके पीछे जायसवाल का तर्क था कि वह अपने परिवार के साथ गोवा स्थानांतरित होने का विचार कर रहे हैं। हालांकि, मई में उन्होंने एक और पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया कि अब वह अपनी योजना बदल चुके हैं और मुंबई से ही क्रिकेट जारी रखना चाहते हैं।

23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर की शुरुआत से ही मुंबई के लिए खेलते हुए क्रिकेट में खास मुकाम बनाया है। उन्होंने 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 10 मैचों में 53.93 की औसत से 863 रन बना चुके हैं। इनमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेली गई 181 रनों की शानदार पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ है।

हाल ही में समाप्त हुए घरेलू सत्र में जायसवाल ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था, हालांकि टीम को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में विदर्भ के खिलाफ खेलने से पहले वह टखने की चोट के कारण बाहर हो गए थे।

इस समय जायसवाल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के साथ हैं। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने दमदार शतक लगाया, लेकिन टीम इंडिया को वह मुकाबला पांच विकेट से गंवाना पड़ा।

मुंबई क्रिकेट संघ के इस फैसले के बाद अब एक बार फिर उम्मीद जगी है कि जायसवाल घरेलू स्तर पर मुंबई के लिए अहम भूमिका निभाएंगे और अपनी प्रतिभा से क्रिकेट प्रेमियों को लगातार प्रभावित करते रहेंगे।

Ask ChatGPT

NEERAJ CHOPRA

किशोर जेना चोट के चलते नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 से बाहर, यशवीर सिंह को मिला मौका

RAVI SHASTRI, CRICKET

रवि शास्त्री की टीम इंडिया को सख्त नसीहत: “सीरीज में वापसी करनी है तो तुरंत करो पलटवार”