मुंबई की अभिनेत्री के उत्पीड़न केस में बड़ा खुलासा: निलंबित IPS अधिकारी अंजनेयुलु गिरफ्तार

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में एक हाई-प्रोफाइल मामला सुर्खियों में है। मुंबई की अभिनेत्री कादंबरी जटवानी से जुड़े उत्पीड़न केस में राज्य के निलंबित IPS अधिकारी और पूर्व खुफिया प्रमुख पीएसआर अंजनेयुलु को सोमवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि अंजनेयुलु ने वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान बतौर इंटेलिजेंस चीफ काम किया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के बेहद करीबी माने जाते थे।

सूत्रों के अनुसार, अंजनेयुलु को अब आंध्र प्रदेश स्थानांतरित किया जा रहा है, जहां CID अधिकारी इस संवेदनशील मामले की गहराई से जांच करेंगे। FIR में अंजनेयुलु को दूसरा नामित आरोपी बनाया गया है।

इस मामले में पहले ही विजयवाड़ा के पूर्व पुलिस कमिश्नर कांतिराना टाटा और IPS अधिकारी विशाल गुन्नी को निलंबित किया जा चुका है। आरोप है कि वाईएसआरसीपी नेता कुक्कला विद्यासागर की झूठी शिकायत के आधार पर अभिनेत्री कादंबरी और उनके माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

बाद में कादंबरी जटवानी ने खुद मोर्चा संभालते हुए विद्यासागर, अंजनेयुलु, टाटा और गुन्नी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और केस दर्ज कराया।

यह मामला अब न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

बोकारो भूमि घोटाले में बड़ा धमाका: झारखंड और बिहार में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी

KAILASH VIJAYVARGIYA

“संविधान का सबसे बड़ा अपमान कांग्रेस ने किया है” – कैलाश विजयवर्गीय का तीखा हमला