MAYAWATI, BSP

मायावती का जोरदार हमला: महापुरुषों का अपमान और दलितों पर अत्याचार पर सरकारों से सख्त कदम की अपील

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को महापुरुषों के अपमान और दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर का नाम केवल दलितों के वोट के लिए लिया जाता है, लेकिन असल में उन्हें सम्मान नहीं मिलता। मायावती ने समाज को चेताया कि ऐसी स्वार्थी सरकारों से सतर्क रहना चाहिए।

बसपा प्रमुख ने एक्स पर लिखा कि डॉ. आंबेडकर की जयंती पर इस बार देश के कई राज्यों में उनकी प्रतिमाओं का अपमान हुआ। कई कार्यक्रमों और जुलूसों पर सामंती तत्वों ने हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए और कई की जान भी गई। यह घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं और सरकारों के दोहरे चरित्र को उजागर करती हैं।

मध्य प्रदेश के मुरैना में हुई घटना का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि आंबेडकर जुलूस के दौरान हमला हुआ, जिसमें एक दलित की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। हालांकि, दोषियों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे राज्य सरकार पर संलिप्तता का आरोप लगता है।

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से सख्त कार्रवाई की मांग की, ताकि दलितों पर हो रहे अत्याचार और महापुरुषों के अपमान की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह सिलसिला जारी रहा तो इन वर्गों के लोग कभी भी सरकारों को माफ नहीं करेंगे।

मायावती ने आगे कहा कि इन जातिवादी घटनाओं से साफ है कि केंद्र और राज्य सरकारें डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती जैसे कार्यक्रम केवल दलितों के वोट के लिए आयोजित करती हैं, जो कि एक छलावा है। दलित समाज को ऐसी दोहरे चेहरों वाली पार्टियों से सावधान रहना चाहिए।

मुंबई: चुनाभट्टी पुलिस ने 10 किलोग्राम ड्रग्स के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

मणिपुर में बड़ी सफलता: चार प्रीपाक (प्रो) उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद