MAYAWATI, BSP

मायावती का कांग्रेस पर बड़ा हमला: “दलित और ओबीसी के प्रति कांग्रेस का प्रेम विश्वास से परे”

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जातीय गणना को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए कांग्रेस के रवैये को सवालों के घेरे में डाला।

उन्होंने कहा कि “1931 और आज़ादी के बाद पहली बार देश में जातीय गणना का फैसला लिया गया है, लेकिन कांग्रेस ने इस फैसले का श्रेय लेने के प्रयास में यह भूल लिया कि दलित और ओबीसी समाज के करोड़ों लोग आरक्षण और उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रहे हैं। कांग्रेस के इतिहास में यह एक काला अध्याय है, जिसके कारण उसे सत्ता से हाथ धोना पड़ा।”

मायावती ने आगे कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस का दलित और ओबीसी समाज के प्रति अचानक उभरा प्रेम पूरी तरह से विश्वास से परे है। उन्होंने इसे एक “छलावा” और “अवसरवादी राजनीति” करार दिया, जो इन वर्गों के वोट के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर आरक्षण को निष्क्रिय करने की नापाक मंशा रखते हैं और इसे खत्म करने की कोशिशों में लगे हैं, जिसे कोई भी नहीं भूल सकता।

कांग्रेस और भाजपा दोनों एक जैसे हैं
मायावती ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “कांग्रेस और भाजपा दोनों ही आरक्षण और संविधान के जनकल्याणकारी उद्देश्य को विफल करने में बराबरी के दोषी हैं। दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता के लालच में भाजपा को अब जातीय गणना के मामले में जनता की इच्छा के सामने झुकना पड़ा है, जो कि एक स्वागत योग्य कदम है।

मायावती ने कहा, “कांग्रेस और भाजपा का रवैया हमेशा से जातिवादी और द्वेषपूर्ण रहा है, चाहे बात बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित करने की हो या ओबीसी को आरक्षण देने की। इन दोनों पार्टियों की वोट की राजनीति पूरी तरह से स्वार्थपूर्ण है।”

देशवासियों से सावधानी की अपील
मायावती ने अंत में लोगों से सावधान रहने की अपील की और कहा कि इन दोनों दलों की राजनीति से भलाई की कोई उम्मीद नहीं है।

SAMBIT PATRA

भाजपा का चन्नी पर तीखा हमला, कहा- कांग्रेस पाकिस्तान के आतंकवादियों और सेना को दे रही है ऑक्सीजन

MINISTRY OF WOMEN AND CHILD DEVELOPMENT

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक, जानें कैसे करें नामांकन