मध्य प्रदेश भाजपा को मिला नया कप्तान: हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए, नेताओं ने दी शुभकामनाएं

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा संगठन की कमान अब बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के हाथों में होगी। मंगलवार शाम नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को उन्हें निर्विरोध भाजपा प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुए भव्य समारोह में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, दोनों उपमुख्यमंत्री, कई कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे।

नामांकन प्रक्रिया में खंडेलवाल अकेले प्रत्याशी के रूप में सामने आए, जिससे उनका चयन सर्वसम्मति से हुआ। पार्टी की अनुशासित परंपरा और संगठनात्मक एकजुटता को रेखांकित करते हुए खंडेलवाल ने मंच से कहा, “हमारी पार्टी में अनुशासन ही सबसे बड़ी ताकत है। इतने बड़े चुनाव में भी सिर्फ एक नामांकन होता है। मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं, ऐसा चुनाव अगर वार्ड स्तर पर भी करा दें तो हम सम्मान करेंगे।”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडेलवाल को बधाई देते हुए उन्हें “कुशल संगठनकर्ता और समर्पित जनसेवक” बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में खंडेलवाल भाजपा को और अधिक संगठित और जनसमर्थक बनाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी खंडेलवाल की संगठनात्मक समझ, सादगी और कार्यकर्ताओं से आत्मीयता की सराहना की। उन्होंने कहा कि खंडेलवाल का राजनीतिक अनुभव—दो बार विधायक, एक बार सांसद, संगठन में विभिन्न पदों पर कार्य—उन्हें यह जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह सक्षम बनाता है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि खंडेलवाल के नेतृत्व में भाजपा आगामी चुनावों की ओर किस रणनीति से बढ़ती है। लेकिन एक बात साफ है—प्रदेश संगठन को मिली है नई ऊर्जा और नया उत्साह।

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा: कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, 3 की मौत, 16 घायल

BOMB

बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत, प्रेशर IED धमाके में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल