मदुरै। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का 24वां अखिल भारतीय सम्मेलन बुधवार को मदुरै में प्रारंभ हुआ। मदुरै, जिसे दक्षिणी जिलों में माकपा का गढ़ माना जाता है, इस ऐतिहासिक आयोजन का मेजबान बना है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए देशभर से पार्टी नेता और प्रतिनिधि एक दिन पहले ही मदुरै पहुंच गए थे।
पांच दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, वरिष्ठ नेता प्रकाश करात, बृंदा करात और अन्य शीर्ष नेता भाग ले रहे हैं।
सम्मेलन की शुरुआत पार्टी के झंडे को ध्वजारोहण करने के साथ हुई, जिसे ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच वरिष्ठ नेता बिमान बसु ने फहराया। इससे पहले पार्टी की केंद्रीय नियंत्रण समिति के अध्यक्ष ए.के. पद्मनाभन ने झंडा ग्रहण किया। आयोजन के दौरान ऐतिहासिक और पुस्तक प्रदर्शनियों के साथ-साथ कला एवं साहित्यिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
सम्मेलन में माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य के. बालकृष्णन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तमिलनाडु को तिरुवल्लुवर, रामानुज, वल्लालर, वैकुंड स्वामी, पंडित अयोध्या दासर और महाकवि सुब्रह्मण्य भारती जैसे समाज सुधारकों और विद्वानों पर गर्व है।
गौरतलब है कि मदुरै इससे पहले 1953 और 1972 में अखिल भारतीय सम्मेलन की मेजबानी कर चुका है। यह सम्मेलन हर तीन वर्ष में आयोजित किया जाता है, जिसमें देशभर से पार्टी प्रतिनिधि और शीर्ष नेता भाग लेते हैं।