इम्फाल। मणिपुर में उग्रवाद के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियानों में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 11 और 12 जुलाई को इम्फाल पूर्व, थौबल और बिष्णुपुर जिलों में खुफिया सूचना के आधार पर की गई छापेमारियों में पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है, जो विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े बताए जा रहे हैं।
मणिपुर पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इम्फाल पूर्व के थौबल डैम थाना क्षेत्र के लाईखोंग गांव में केवाईकेएल (कांगलेई यावोल कन्ना लूप) के दो उग्रवादियों को दबोचा गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सगोलशेम ललित मैतेई और अहोंगशांगबाम तोम्बा सिंह के रूप में हुई है।
इसी जिले में एक अन्य छापेमारी में केसीपी-एपीयूएनबीए (कंगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी) से जुड़े खुमुकचम अबोसना सिंह (24) को पोरोम्पट थाना क्षेत्र के कोंगपाल चिंगंगबाम लेइकाई स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
वहीं, थौबल जिले के वांगजिंग बाजार से आरपीएफ/पीएलए (रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट/पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) के एक सक्रिय कार्यकर्ता मीसनम मंगलमंगनबा मैतेई उर्फ चुमथांगखानबा (27) को हिरासत में लिया गया। उस पर नई भर्ती, वसूली और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप हैं। उसके पास से पहचान पत्र, मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई।
बिष्णुपुर जिले में 11 जुलाई को केसीपी (तैयबंगनबा) के सदस्य थिंगुजाम रमेश सिंह उर्फ एलेक्स/पिंकी (31) को मोइरांग थाना क्षेत्र के त्रोंगलाओबी बाजार से गिरफ्तार किया गया। वह स्थानीय व्यापारियों और सरकारी कर्मियों को धमकाकर उगाही करता था। तलाशी में उसके पास से मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड जब्त किए गए।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उग्रवाद-विरोधी और ट्रैफिक प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेंगे।