मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद कर बम किया निष्क्रिय

इंफाल। मणिपुर में जारी उग्रवाद विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बिष्णुपुर जिले में एक खतरनाक बम को भी समय रहते निष्क्रिय कर बड़ी अनहोनी को टाल दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, इंफाल पश्चिम जिले के लामडेंग अवांग लेईकाई इलाके में एक संयुक्त टीम ने छापा मारकर युमनाम प्रेमकुमार सिंह उर्फ नोंगथांग (31) को दबोच लिया। उस पर जबरन वसूली जैसे आपराधिक कृत्यों में शामिल होने का आरोप है। तलाशी के दौरान उसके पास से दो मोबाइल फोन और एक पीले रंग का स्कूटर (MN01/AE-1745) भी जब्त किया गया।

वहीं इंफाल ईस्ट जिले के नोंगपोक संजेनबाम खुल्लेन में चलाए गए एक अन्य अभियान में कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी-नोयोन/एमएफएल) से जुड़े मनोहरमायुम कबीचंद्र शर्मा उर्फ राजो (28) को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा प्रतिबंधित संगठन पीआरईपीएके (पीआरओ) का एक कैडर कंगाबाम राजू सिंह उर्फ पुरेल (42) इंफाल पश्चिम के सिंगजामेई थाना क्षेत्र के हीरांगोइथोंग इलाके से पकड़ा गया।

इस बीच, बिष्णुपुर जिले के मोइरांग थाना क्षेत्र में बम निरोधक दस्ते ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तेराखोंगशांगबी मानिंग लैथेल इलाके में लगाए गए 51 मिमी आईएलएलजी बम को सफलता के साथ निष्क्रिय कर दिया। मौके से छर्रे बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।

सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से क्षेत्र में संभावित हिंसा की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। पुलिस अब गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क और गतिविधियों की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

KEDARNATH

चारधाम यात्रा पर से हटा प्रतिबंध, मौसम पर नजर रखकर वाहनों को रोके जाने के निर्देश

ARMY

LOC पर एक और बड़ी कामयाबी: सेना ने नाकाम की जैश की साजिश, दो आतंकी ढेर, गाइड गिरफ्तार