मणिपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

इंफाल। मणिपुर में जारी असुरक्षा के माहौल के बीच सुरक्षाबलों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। राज्य के विभिन्न इलाकों में चलाए गए तलाशी अभियानों के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

इंफाल ईस्ट में मिला हथियारों का जखीरा
इंफाल ईस्ट जिले के इरिलबुंग थाना क्षेत्र के नुंगजेंगबी यूरुप हिल में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को एक सफेद बोरे से .303 राइफल, 9 एमएम पिस्तौल, देसी हथियार, कार्बाइन मैगजीन, दर्जनों जिंदा राउंड और कई तरह के विस्फोटक जैसे टीयर स्मोक शेल, मिनी फ्लेयर और वायरलेस सेट बरामद हुए।

काकचिंग में मिला विस्फोटक और हथियारों का जखीरा
काकचिंग जिले के खारुंगपत क्षेत्र में भैंस फार्म के पास एक अन्य सर्च अभियान में सुरक्षाबलों ने कार्बाइन, रिवॉल्वर, बोल्ट एक्शन राइफलें, हैंड ग्रेनेड, मोर्टार शेल, बड़ी संख्या में खाली खोखे, कैम्फ्लाज हेलमेट, बैग और टैक्टिकल बूट जब्त किए।

सेनापति में भी मिला अवैध असलहे का जखीरा
वहीं सेनापति जिले के कैलेंजांग गांव में भी तलाशी अभियान के दौरान .22 राइफल, पिस्तौल, और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

सुरक्षा बलों का अभियान जारी
मणिपुर पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि यह अभियान लगातार जारी है और आने वाले दिनों में और भी हथियार बरामद किए जा सकते हैं। यह कार्रवाई राज्य में अवैध हथियारों की आपूर्ति पर लगाम लगाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही है।

NEERAJ CHOPRA

नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक थ्रो पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले – “भारत को गर्व है!”

SIA

कश्मीर में एसआईए का बड़ा एक्शन! आतंकी नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए कई जिलों में छापेमारी जारी