मणिपुर में बड़ा ऑपरेशन! कुख्यात KCLA उग्रवादी समेत 10 आतंकी दबोचे, हथियार भी बरामद

इंफाल: मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में चल रहे सुरक्षाबलों के सघन तलाशी अभियान ने एक बार फिर आतंकियों की कमर तोड़ दी है। चिन-कुकी लिबरेशन आर्मी (KCLA) के एक टॉप कैडर समेत कुल 10 उग्रवादी अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से 9 अन्य उग्रवादी भी अलग-अलग संगठनों से जुड़े हैं।

सबसे बड़ी गिरफ्तारी हुई है 25 वर्षीय डेविड नगमजांग की, जो खुद को KCLA/UPLF का ‘सार्जेंट मेजर’ बताता है। वह काकचिंग जिले के एम. तातजांग गांव का रहने वाला है और पिछले तीन साल से चुराचांदपुर जिले के जोवेंग गांव से अपनी गतिविधियां चला रहा था। पुलिस ने उसे सैकोट गांव के पास से धर दबोचा।

गिरफ्तारी के दौरान नगमजांग के पास से 9 एमएम पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह संगठन केंद्र सरकार के साथ हुए एसओओ (सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन) समझौते से बाहर है और पूरी तरह सक्रिय है।

जानकारी के अनुसार, KCLA/UPLF उन गिने-चुने कुकी-जो संगठनों में शामिल है, जो सरकारी समझौते से बाहर रहकर उग्रवाद फैला रहे हैं, जबकि 25 अन्य संगठन इस समझौते के तहत काम कर रहे हैं।

मुख्य गिरफ्तारी के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे जिले में 110 चेकपोस्ट्स पर तलाशी और डोमिनेशन ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान 9 और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

RCB में शेफर्ड और लिविंगस्टोन की धमाकेदार वापसी

जम्मू-कश्मीर सीमावर्ती इलाकों में शांति का दौर, घर लौट रहे लोग