मजीठिया की पेशी से पहले पंजाब में सियासी घमासान: अकाली दल का जोरदार प्रदर्शन, सुखबीर बादल समेत कई नेता हिरासत में

चंडीगढ़। पंजाब की सियासत उस वक्त गरमा गई जब आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की मोहाली कोर्ट में पेशी से पहले अकाली दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हालात इतने बिगड़े कि खुद पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रिमांड खत्म होने के बाद मजीठिया को कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन उससे पहले ही अकाली दल ने राज्यभर में मोर्चा खोल दिया। कई जगहों पर कार्यकर्ता मोहाली की ओर कूच करने लगे, जिस पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कई नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया।

बावजूद इसके, सुखबीर बादल अपने समर्थकों के साथ मोहाली पहुंचे और अंब साहिब गुरुद्वारे में एकत्र होकर कोर्ट की तरफ बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस और नेताओं के बीच तीखी बहस व धक्का-मुक्की हुई, जिससे हालात बिगड़ गए। देखते ही देखते मोहाली कोर्ट के आसपास भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की तैनाती कर दी गई।

हंगामे के बाद पुलिस ने सुखबीर बादल सहित कई पूर्व मंत्रियों को हिरासत में लेकर फेज-11 थाने पहुंचाया। इस घटनाक्रम को लेकर सुखबीर बादल ने एक वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि “केजरीवाल पूरे पंजाब पर कब्जा करना चाहते हैं और अकाली दल से डरकर हमारे नेताओं को घरों में बंद किया जा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या है।”

पंजाब में सियासी पारा एक बार फिर चढ़ चुका है और मजीठिया की पेशी ने राज्य की राजनीति को नया मोड़ दे दिया है।

हिमाचल में फिर कहर बनकर बरसेगा मानसून, मंडी में तबाही के बाद राहत कार्य तेज़

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा: कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, 3 की मौत, 16 घायल