भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के गेट नंबर 9 के पास आज तड़के एक भीषण आग ने परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। आग वेस्ट मटेरियल में लगी बताई जा रही है, और इसके साथ ही ऑयल की टंकियों में भी ब्लास्ट होने की सूचना है। इस धमाके के कारण हजारों पेड़-पौधे जलकर राख हो गए हैं।
दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, जबकि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बीएचईएल के जिस हिस्से में आग लगी है, वह गेट नंबर 9 से करीब 200 मीटर दूर है। आग इतनी विकराल है कि बीएचईएल परिसर से 20 फीट ऊंची लपटें उठ रही हैं और परिसर से उठता धुआं 15 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीम भी तैनात हो गई है। फिलहाल, किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। आग से फैक्टरी में भी अफरा-तफरी का माहौल है, हालांकि फैक्टरी भवन तक आग नहीं पहुंची है।
घटनास्थल पर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव और कई उच्च अधिकारी मौजूद हैं, साथ ही मंत्री विश्वास सारंग भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। अधिकारियों ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देने का आश्वासन दिया है। राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है, और आग पर नियंत्रण पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।