KEDARNATH

भारी बारिश भी नहीं रोक पाई श्रद्धा की आंधी, चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब

देहरादून। उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत और रास्तों में आई रुकावटें भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सकीं। चारधाम यात्रा पूरे जोश और उल्लास के साथ जारी है। बारिश, भूस्खलन और खतरे के बावजूद लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 38,64,333 श्रद्धालु चारधाम यात्रा में शामिल हो चुके हैं। अकेले शनिवार को बद्रीनाथ में 1,567, केदारनाथ में 2,216, गंगोत्री में 2,137, यमुनोत्री में 1,002, और गोमुख में 124 तीर्थयात्री पहुंचे। कुल आंकड़ों में बद्रीनाथ में 1,54,276, केदारनाथ में 13,46,831, गंगोत्री में 5,97,521, यमुनोत्री में 10,02,000 और हेमकुंड साहिब में 2,10,090 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

हालांकि, मौसम ने कई बार मुश्किलें खड़ी की हैं। अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं, जिससे प्रशासन ने सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। अब भी 23 रास्ते बाधित हैं, जिन्हें खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है। राहत की बात यह है कि केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और ऋषिकेश-श्रीनगर-रुद्रप्रयाग मार्ग पूरी तरह सुचारू हैं।

इस दौरान 169 श्रद्धालुओं की मौत की भी खबर है, जिनमें से 143 ने खराब स्वास्थ्य, 15 ने अन्य कारणों, और 5 ने प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाई है। साथ ही 5 घायल और 1 लापता व्यक्ति की रिपोर्ट भी सामने आई है।

प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर ठहरें, मौसम की जानकारी पर नज़र रखें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

CHEETAH

कूनो नेशनल पार्क में एक और बड़ा झटका, नामीबियाई मादा चीता ‘नाभा’ की मौत – घायल होने के एक हफ्ते बाद तोड़ा दम

EARTHQUAKE

दिल्ली-एनसीआर में फिर कांपी धरती: लगातार दूसरे दिन महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत