काठमांडू: भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के 12 सैन्य अफसर 12 दिवसीय सैन्य प्रशिक्षण के लिए नेपाल पहुंचे हैं। नेपाल की सेना ने इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ये अधिकारी पाकिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी एंड वार कॉलेज से हैं और इन्हें नेपाली सेना के माउंटेन वारफेयर कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पाकिस्तानी अधिकारियों के इस दल का नेतृत्व एयर कोमोडोर साद मंसूर अंसारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले ये अधिकारी नेपाल पहुंचे हैं।
यह घटनाक्रम खासा विवादास्पद बन गया है, क्योंकि नेपाल ने पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के मुद्दे पर भारत को अपनी पूरी समर्थन देने का ऐलान किया था। ऐसे में पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का निर्णय सवालों के घेरे में है। नेपाल में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, और स्थानीय नागरिक इस घटनाक्रम को लेकर हैरान हैं।
नेपाली सेना के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल विनोज बस्नेत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों को नेपाल में प्रशिक्षण देने का कदम रणनीतिक रूप से सही नहीं कहा जा सकता।