INDIA, PAKISTAN

भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा कदम उठाते हुए ट्रेड स्ट्राइक की, आयात पर पूरी तरह से रोक

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाते हुए वहां से होने वाले सभी आयात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) द्वारा जारी किए गए बयान में स्पष्ट किया गया कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

वाणिज्य मंत्रालय ने इस संदर्भ में एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें कहा गया कि फॉरेन ट्रेड पॉलिसी 2023 में एक नया प्रावधान जोड़ा गया है। इस प्रावधान के तहत पाकिस्तान से होने वाले किसी भी प्रकार के आयात या ट्रांजिट पर अगले आदेश तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। अब भारत सरकार से विशेष मंजूरी के बिना कोई भी सामान पाकिस्तान से आयात या ट्रांजिट नहीं किया जा सकेगा।

नए प्रावधान में साफ तौर पर कहा गया है, “पाकिस्तान से आयात या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों के प्रत्यक्ष या परोक्ष इंपोर्ट या ट्रांजिट, चाहे वे स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हों या किसी अन्य प्रकार से अनुमत हों, तुरंत प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेंगे।”

यह कदम पहलगाम के पास बैसरान घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कूटनीतिक कदम उठाए थे, जिनमें सार्क वीजा छूट योजना को रद्द करना, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों को निष्कासित करना, सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट को बंद करना शामिल था। अब पाकिस्तान से होने वाले सभी व्यापार पर भी अगले आदेश तक प्रतिबंध लगाकर भारत ने पड़ोसी देश को एक और बड़ा झटका दिया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध पहले ही बहुत कम हो गए थे, क्योंकि दोनों देशों के बीच आधिकारिक तौर पर व्यापार पर पहले से ही प्रतिबंध था। हालांकि, कुछ विशिष्ट वस्तुओं का व्यापार अनौपचारिक चैनलों से चलता रहा था। भारत पाकिस्तान से कुछ खास फल और मेवे (ड्राई फ्रूट) आयात करता था, जबकि पाकिस्तान भारत से दवाइयां और चीनी आयात करता था।

2018-19 में दोनों देशों के बीच व्यापार का कुल मूल्य 2.56 बिलियन डॉलर था। इसमें भारत ने 495 मिलियन डॉलर का सामान पाकिस्तान से आयात किया था, जबकि 2.06 बिलियन डॉलर का सामान पाकिस्तान को निर्यात किया था। लेकिन इसके बाद दोनों देशों के बीच का व्यापार तेजी से घटा, और 2020-21 में यह 329 मिलियन डॉलर तक आ गया। हालांकि, 2023-24 में अनौपचारिक चैनल के जरिए पाकिस्तान ने भारत से 258.20 मिलियन डॉलर का सामान आयात किया था।

भारत ने अब यह कड़ा कदम उठाकर पाकिस्तान को और भी कड़ा संदेश दिया है कि सुरक्षा और देशहित से कोई समझौता नहीं होगा।

आदिगुरु शंकराचार्य की गद्दी और गरुड़ वाहन के साथ बदरीनाथ धाम पहुंची उत्सव डोली

कृषि आधारित उद्योगों के लिए सरल और अनुकूल हैं राज्य सरकार की नीतियां : मुख्यमंत्री डॉ. यादव