नई दिल्ली। टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल इन दिनों अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं। बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दमदार शतकीय पारी खेलकर न सिर्फ भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए। कप्तान शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि उनके साथ रविंद्र जडेजा 41 रन पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक नाबाद 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
गिल के बल्ले से यह इंग्लैंड दौरे पर लगातार दूसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 147 रन की यादगार पारी खेली थी। खास बात यह रही कि यह दोनों शतक उन्होंने बतौर कप्तान जड़े हैं।
साल 2025 में ‘गिल शो’—तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक
इस शतक के साथ शुभमन गिल साल 2025 में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) मिलाकर चार अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पीछे वेस्टइंडीज के कीसी कार्टी और इंग्लैंड के बेन डकेट हैं, जिनके नाम इस साल तीन-तीन शतक दर्ज हैं।
गिल ने इस साल फरवरी में भी वनडे में दो शतक जमाए थे। उन्होंने 12 फरवरी को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 112 और फिर 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए थे। हालांकि, गिल जुलाई 2024 के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं।
पहले दिन का खेल – भारत की मज़बूत शुरुआत
बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। टीम इंडिया की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और सिर्फ 15 रन के स्कोर पर केएल राहुल (2) आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने करुण नायर (31) के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े।
जायसवाल ने 107 गेंदों में शानदार 87 रन बनाए और फिर शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी निभाई। बीच में ऋषभ पंत (25) और नितीश रेड्डी (1) जल्दी आउट हो गए, लेकिन गिल ने मोर्चा संभाले रखा और जडेजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।
इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में क्रिस वोक्स ने दो विकेट चटकाए, जबकि ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट लिया।
शुभमन गिल की यह पारी न सिर्फ टीम इंडिया के लिए राहत लेकर आई, बल्कि उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि बतौर कप्तान वह बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं। अब सभी की निगाहें दूसरे दिन की शुरुआत पर टिकी हैं—क्या गिल दोहरा शतक ठोकेंगे?