नई दिल्ली। भारतीय सेना की 118 सदस्यीय एयरबोर्न एंजल्स टीम ने म्यांमार के मांडले में भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए 200 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार किया है, जिसमें गंभीर सर्जरी और मरीजों की देखभाल की पूरी क्षमता है। यह टीम आगरा से भेजी गई थी और यह आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मांडले के मुख्यमंत्री म्यो आंग ने पहले ही दिन, मंगलवार को फील्ड अस्पताल का दौरा किया और भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया।
म्यांमार में हाल ही में आए भूकंप के बाद भारत ने अपनी तीनों सेनाओं के माध्यम से ऑपरेशन ‘ब्रह्मा’ को तेज कर दिया है। शत्रुजीत ब्रिगेड की 118 सदस्यीय एयरबोर्न एंजल्स टीम सोमवार को वायु सेना के सी-17 हैवी लिफ्ट विमानों से एयरलिफ्ट होकर मांडले के लिए रवाना की गई थी। टीम ने लेफ्टिनेंट कर्नल जगनीत गिल के नेतृत्व में वहां पहुंचकर 200 बिस्तरों वाली चिकित्सा सुविधा सफलतापूर्वक स्थापित की, जो गंभीर सर्जरी और इन-पेशेंट देखभाल में सक्षम है।
सेना के अनुसार, 28 मार्च को म्यांमार में आए भूकंप के बाद भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत त्वरित प्रतिक्रिया प्रदान की और एक विशेष चिकित्सा कार्य बल तैनात किया। यह मिशन भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के सिद्धांत पर आधारित है, जिसमें संकट के समय मित्र देशों के साथ खड़ा होकर मदद की जाती है। यह टीम म्यांमार के लोगों को प्राथमिक उपचार और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी।