भाजपा विदेश विभाग प्रमुख विजय चौथाईवाले तीन दिवसीय नेपाल यात्रा पर काठमांडू पहुंचे

काठमांडू। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के विदेश मामलों के विभाग के प्रमुख विजय चौथाईवाले, नेपाल के साथ संबंधों को और मजबूत बनाने और प्रमुख राजनीतिक दलों से जुड़ने के उद्देश्य से आज काठमांडू पहुंचे। वह तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर नेपाल में हैं।

इस दौरान चौथाईवाले नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहाल ‘प्रचंड’, सत्तारूढ़ गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं और विपक्षी दलों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।

काठमांडू पहुंचने के बाद चौथाईवाले ने बताया कि उनकी यात्रा का फोकस राजनीतिक सहयोग को मजबूत करना और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने पर होगा। इस यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मुद्दा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की भारत यात्रा को लेकर अनुकूल माहौल बनाना भी रहेगा, जो पिछले दस महीनों से टल रही है। ओली की भारत यात्रा, नेपाल के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ भारत के संबंधों को और गहरा करने और दोनों देशों के बीच विश्वास और सद्भावना बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हो सकती है।

चौथाईवाले की यह यात्रा नेपाल के राजनीतिक दलों से भाजपा के रिश्तों को और प्रगाढ़ करने का एक सुनहरा अवसर है। वह शुक्रवार को अपनी यात्रा समाप्त कर भारत वापस लौटेंगे।

बांग्लादेश के रमना बटामुल नरसंहार केस में दोषियों की सजा पर फैसला 8 मई को

बांग्लादेश के आगामी बजट में सामाजिक सुरक्षा पर जोर, नए प्रस्तावों को मिली मंजूरी