ब्राजील की धरती पर छाए पीएम मोदी, ब्रासीलिया में हुआ भव्य स्वागत

ब्रासीलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सोमवार शाम ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे, तो वहां का नजारा बेहद खास था। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत में पारंपरिक ब्राजीलियाई रंग बिखरे नजर आए। ब्राजील के रक्षामंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो खुद एयरपोर्ट पर मौजूद रहे और प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें ब्राजील के मशहूर ‘सांबा रेगे’ नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। पीएम मोदी ने कलाकारों की दिल खोलकर सराहना की।

यह प्रधानमंत्री मोदी की पांच देशों की बहुप्रतीक्षित विदेश यात्रा का चौथा पड़ाव है। इससे पहले वो घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना की सफल यात्राएं पूरी कर चुके हैं। अब चार दिन के ब्राजील प्रवास के बाद वे 9 जुलाई को नामीबिया के लिए रवाना होंगे, जहां वे संसद को भी संबोधित करेंगे।

ब्रासीलिया में पीएम मोदी जैसे ही अपने होटल पहुंचे, वहां पहले से मौजूद भारतीय समुदाय ने तिरंगा लहराकर उनका भव्य स्वागत किया। छोटे-छोटे बच्चों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी का सादगी भरा अंदाज़ लोगों के दिलों को छू गया। होटल में उन्होंने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रस्तुतियां भी देखीं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,

“भारत-ब्राजील की साझेदारी में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, कृषि, स्वास्थ्य और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध और मज़बूत होंगे।”

ब्राजील यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से अहम बातचीत होगी, जिसमें दोनों देश कई रणनीतिक पहलुओं पर साझेदारी को नए मुकाम तक ले जाने पर चर्चा करेंगे।

TRUMP, US, DONALD

ट्रंप का बड़ा फैसला: जापान और दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ, बाजार में मची हलचल

अमेरिकी बच्चों की सेहत गिरावट पर, नई रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे