झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी के एक दिवसीय दौरे के दौरान बुंदेलखंड के विकास की बड़ी योजनाओं का खाका पेश किया। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) 56,000 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा है और इसके लिए निवेश प्रस्ताव आने शुरू हो गए हैं। फार्मा पार्क के लिए 2,000 एकड़ भूमि अधिग्रहित कर ली गई है, जहां कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा उद्यमी अभियान के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं, जिससे वे खुद उद्यमी बनकर अन्य लोगों को रोजगार प्रदान कर सकें। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में 1,000 युवाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है और उन्हें ब्याज व गारंटी मुक्त पांच लाख रुपये का लोन दिया जा रहा है। युवाओं को अपने कौशल के अनुसार नए कार्यक्षेत्र तलाशने की जरूरत है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
अपराध मुक्त बुंदेलखंड, तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
मुख्यमंत्री ने सपा शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में सूर्यास्त के बाद आवागमन ठप हो जाता था, बेटियां स्कूल जाने से डरती थीं, व्यापारी असुरक्षित महसूस करते थे और किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे। लेकिन आज, प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। डबल इंजन की सरकार बुंदेलखंड के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
जल संकट से मुक्ति, आदिवासियों के लिए नई पहल
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि हर घर नल से जल योजना अपने अंतिम चरण में है, जिससे बुंदेलखंड को जल संकट से राहत मिलेगी। केन-बेतवा लिंक परियोजना को भी आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही, आदिवासियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए सबरी कैंटीन शुरू करने की योजना है।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान झांसी में सिटी पैथोलॉजी हॉस्पिटल, पैथोलॉजी सेंटर और चार स्पोक कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई पार्क परिसर में बने स्पेस म्यूजियम का भी दौरा किया और महाकुंभ के सफल आयोजन पर आधारित एक लघु फिल्म देखी।
इस मौके पर सांसद अनुराग शर्मा, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, महापौर समेत कई अन्य नेता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।