BOMB

बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत, प्रेशर IED धमाके में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की खूनी साजिश का शिकार एक मासूम ग्रामीण हो गया। मद्देड़ थाना क्षेत्र के सिराकोंटा-दंपाया के घने जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से 32 वर्षीय ग्रामीण विशाल गोटे का पैर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

ग्रामीण विशाल, पेगड़ापल्ली गांव का निवासी है, जो जंगल में फुटू (एक प्रकार का जंगली मशरूम) बीनने गया था। इसी दौरान उसका पैर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए विस्फोटक पर पड़ गया और जोरदार धमाके के साथ उसका एक पैर उड़ गया।

घटना के वक्त कुछ अन्य ग्रामीण भी आसपास मौजूद थे, जो धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल विशाल को पहले मद्देड़ अस्पताल, फिर जिला अस्पताल और अंत में बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हमला सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के इरादे से किया गया था, लेकिन इसकी चपेट में निर्दोष ग्रामीण आ गया। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

यह घटना एक बार फिर नक्सलियों की अमानवीय मानसिकता और निर्दोषों की जान से खेलने वाली सोच को उजागर करती है।

मध्य प्रदेश भाजपा को मिला नया कप्तान: हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए, नेताओं ने दी शुभकामनाएं

RAJNATH SINGH

“विकसित भारत का रास्ता विकसित बिहार से होकर जाएगा” – पटना में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह