बीएसएफ जवान पीके शॉ की पत्नी रजनी फिरोजपुर पहुंचीं, 23 अप्रैल से पाकिस्तान की हिरासत में हैं पति

चंडीगढ़। बीएसएफ जवान पीके शॉ की पत्नी रजनी शॉ आज सुबह फिरोजपुर स्थित बीएसएफ कैंप में पहुंचीं। उनका पति, पीके शॉ, 23 अप्रैल से पाकिस्तान की हिरासत में हैं। इस मुद्दे पर अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार फ्लैग मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अभी तक पीके शॉ की रिहाई नहीं हो पाई है।

पीके शॉ बीएसएफ की 24वीं बटालियन के ममदोट सेक्टर में तैनात थे। 23 अप्रैल को सुबह जब किसान अपनी कंबाइन मशीन लेकर खेत में गेहूं काटने पहुंचे थे, तो यह खेत बॉर्डर के गेट नंबर-208/1 के पास था। किसानों के साथ दो बीएसएफ जवान भी तैनात थे। इस दौरान गर्मी के कारण पीके शॉ की तबीयत बिगड़ी और वह पेड़ के नीचे आराम करने बैठ गए, जो बॉर्डर पार था। पाकिस्तानी रेंजर्स ने मौके का फायदा उठाया और उन्हें घेरकर पकड़ लिया, साथ ही उनके हथियार भी छीन लिए।

बीएसएफ अधिकारियों को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स ने जवान को नहीं छोड़ा। आज सुबह रजनी शॉ ने फिरोजपुर में बीएसएफ के अधिकारियों से मुलाकात की। सोमवार रात वह चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंची थीं। बीएसएफ के निर्देश पर रजनी ने आज फिरोजपुर में मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।

अयोध्या: श्रीराम मंदिर के शिखर पर स्थापित हुआ 42 फुट ऊंचा ध्वज दंड, भव्यता में हुआ और इज़ाफा

DRONE

बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर हेरोइन और ड्रोन की बड़ी खेप पकड़ी