बिहार में BJP नेता की हत्या पर सियासी घमासान, RJD सांसद मनोज झा बोले – “राज्य ऑटो-पायलट मोड पर, अपराधियों का बोलबाला”

पटना। बिहार की राजधानी पटना में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र केवट की सरेआम गोली मारकर हत्या ने राज्य की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। इस घटना के बाद सियासत गर्मा गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

आईएएनएस से खास बातचीत में मनोज झा ने कहा, “बिहार में अब कानून का नहीं, बल्कि अपराधियों का राज है। राज्य पूरी तरह ऑटो-पायलट मोड में चल रहा है। हर दिन अपराध की कोई न कोई वारदात हो रही है और आम जनता डर के साए में जी रही है।”

उन्होंने लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के हालिया बयान का जिक्र करते हुए कहा, “जब चिराग पासवान तक सवाल पूछ रहे हैं कि राज्य में क्या हो रहा है, तो हालात की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। उन्हें तो सीधे गृह मंत्री से बात करनी चाहिए। बिहार में सचमुच ‘चिराग तले अंधेरा’ जैसा माहौल बन गया है।”

मनोज झा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए कहा कि “तेजस्वी लगातार राज्य की बिगड़ती स्थिति पर सरकार को चेता रहे हैं, लेकिन सत्ता पक्ष जवाब देने से बच रहा है।”

नीतीश कुमार की “एक करोड़ नौकरियां” देने की घोषणा को लेकर भी झा ने सवाल दागा। उन्होंने कहा, “जब तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे तब जरूर युवाओं को रोजगार मिला। नीतीश जी खुद कितनी नौकरियां दी हैं? यह सवाल कोई पूछे तो जवाब नहीं मिलता।”

इतना ही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा, “2014 में हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन 11 साल में न तो 22 करोड़ मिलीं और न ही 22 लाख का आंकड़ा पार हुआ। ऐसे कैसे देश चलेगा?”

महागठबंधन की बैठक को लेकर झा ने बताया कि “समन्वय समिति ने हाल ही में प्रगति की समीक्षा की है और सीटों का बंटवारा भी उसी आधार पर तय किया जाएगा।”

वहीं बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण पर उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है और अदालत ही इसकी अंतिम दिशा तय करेगी।

एयर इंडिया हादसे पर पूर्व एएआईबी प्रमुख की चेतावनी – “फिलहाल निष्कर्ष निकालना जल्दबाज़ी होगी”

झारखंड में साइबर हमला: मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और झामुमो का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, एक आरोपी चिह्नित