PM, MODI

बिहार दौरे पर पीएम मोदी: पटना में सुरक्षा कड़ी, रोड शो के चलते बदले गए ट्रैफिक रूट्स

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई से दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे, जिसकी शुरुआत गुरुवार शाम पटना से होगी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है, जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए राजधानी पटना छावनी में तब्दील हो गई है और शहर में यातायात व्यवस्था में भी व्यापक बदलाव किए गए हैं।

पीएम मोदी गुरुवार शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां वे नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और बीहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद वे लगभग 45 मिनट लंबा भव्य रोड शो करेंगे, जो पटना एयरपोर्ट से डुमरा चौकी, बेली रोड, आयकर गोलंबर होते हुए वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय तक जाएगा।

रोड शो को लेकर सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। 200 मजिस्ट्रेटों के साथ 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही, रोड शो के रास्ते में पड़ने वाली ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स को भी तैनात किया गया है। विशेष सतर्कता बरती जा रही है क्योंकि हाल ही में देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार, पीएम के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है।

प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान पटना के साथ-साथ रोहतास जिले के बिक्रमगंज में भी बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी, जहां एनएसजी कमांडो तैनात रहेंगे।

बदले ट्रैफिक रूट, कई मार्गों पर प्रवेश निषेध

पीएम के रोड शो के चलते गुरुवार शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है।

  • बेली रोड पर डुमरा चौक से आयकर गोलंबर तक दोनों लेन पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
  • फुलवारी की ओर से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले रास्ते को शाम 4 बजे के बाद पूरी तरह सील कर दिया जाएगा।
  • उत्तर दिशा की ओर जाने वालों को जगदेव पथ और आशियाना-दीघा रोड का सहारा लेना होगा।
  • एयरपोर्ट जाने के लिए चितकोहरा गोलंबर के रास्ते पर यात्रियों को अपना टिकट दिखाना अनिवार्य होगा।
  • डुमरा चौकी से किसी भी वाहन के प्रवेश पर पूर्ण रोक रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न सिर्फ राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसके जरिए राज्य को कई अहम परियोजनाओं की सौगात भी मिलने जा रही है।

रतलाम में बिहार STF की कार पलटी, दो जवान शहीद, चार घायल – सीक्रेट मिशन पर जा रही थी टीम

तीनों सेनाओं को बड़ी ताकत: अब कमांडरों को मिला अनुशासन का सीधा अधिकार, थिएटर कमांड की राह और मजबूत