SHIVRAJ SINGH CHAUHAN

“बाबा बर्फानी सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें” – अमरनाथ यात्रा पर शिवराज सिंह चौहान ने दी शुभकामनाएं, बोले- “यह यात्रा सनातन संस्कृति का गौरव है”

नई दिल्ली। पवित्र अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर देशभर में भक्ति और श्रद्धा की लहर दौड़ गई है। इस पावन अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा बर्फानी के भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और इस यात्रा को सनातन संस्कृति का प्रतीक बताया है।

जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए शिवराज सिंह ने लिखा:

“पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं! महान सनातन संस्कृति और देवाधिदेव महादेव के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखने वाली यह दिव्य यात्रा आप सभी तीर्थयात्रियों के लिए सुखद, मंगलमय और कल्याणकारी हो। बाबा बर्फानी आप सबकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करें और अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखें। हर हर महादेव!”

इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी अमरनाथ यात्रा को समाज और राष्ट्र के लिए मार्गदर्शक बताते हुए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से ‘एक्स’ पर पोस्ट किया गया:

“श्री अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा से समाज और राष्ट्र को नया मार्गदर्शन मिलता है। सभी श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा सुनिश्चित की गई है ताकि यह यात्रा उनके लिए आत्मिक और भौतिक दोनों रूप से सुखद रहे।”


जम्मू-कश्मीर को बताया “भारत का मुकुटमणि”

अपनी आगामी जम्मू-कश्मीर यात्रा को लेकर भी शिवराज सिंह चौहान ने उत्साह जताया। उन्होंने लिखा:

“जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुटमणि है। अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है- विकसित भारत, और उसके लिए विकसित जम्मू-कश्मीर जरूरी है।”

केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में कृषि विकास, किसान कल्याण, सड़कों का नेटवर्क, ग्रामीण विकास योजनाएं और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के संकल्प को भी दोहराया।

“हम राज्य सरकार के साथ मिलकर एक ठोस रोडमैप बनाएंगे ताकि जम्मू-कश्मीर के हर कोने तक विकास पहुंचे और हर बहन लखपति बने।”
“मैं इसी भावना से आपके बीच आ रहा हूं – कि आप सब निरोग रहें, सुखी रहें और आपका जीवन मंगलमय हो। हर हर महादेव!”


शिवभक्ति और विकास का यह संगम अब जम्मू-कश्मीर की पावन धरती पर अपनी नई रेखाएं खींचने को तैयार है।

मंडी में कुदरत का कहर: बादल फटने और भूस्खलन से 13 की मौत, 29 लापता

RASHIFAL, horoscope, RASHI

🔮 आज का राशिफल: 04 जुलाई 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन!