बांग्लादेश में ढाका-चटगांव राजमार्ग पर 30 किलोमीटर लंबा जाम, यातायात प्रभावित

ढाका। बांग्लादेश में ढाका-चटगांव राजमार्ग पर कल आधीरात से लेकर आज दोपहर तक 30 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई। यह स्थिति चंडीना के नूरीताला क्षेत्र में एक वैन के पलटने के कारण उत्पन्न हुई। इसके बाद जाम का सिलसिला बढ़ते हुए मुंशीगंज के गजरिया उपजिला के भाबरचर तक फैल गया। कुछ समय बाद राजमार्ग की दोनों लेनों पर यातायात रोकना पड़ा।

द डेली स्टार अखबार के अनुसार, आज दोपहर करीब 12:30 बजे यातायात धीरे-धीरे सामान्य होना शुरू हुआ। हालांकि गजारिया में सड़क पर वाहनों का भारी दबाव बना रहा। इलियटगंज राजमार्ग पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी रूहुल अमीन ने बताया कि दुर्घटना के कुछ घंटे बाद ही जाम लगना शुरू हो गया था और वाहनों के गलत रास्ते पर जाने के कारण स्थिति और बिगड़ गई। वहीं, गजरिया पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अनवर आलम आजाद ने पुष्टि की कि चंदिना में रात को हुई दुर्घटना का असर दोपहर तक भाबरचर तक देखा गया।

फंसे हुए यात्रियों ने निराशा और थकावट जाहिर की। कुमिला के देवीद्वार में एक शादी समारोह में जा रही तंजिया अख्तर ने बताया कि उनकी माइक्रोबस तो नारायणगंज से आसानी से निकल गई, लेकिन दोपहर करीब 12:15 बजे गजारिया में फंस गई।

BOMB

बांग्लादेश: राजशाही विश्वविद्यालय के कार्यवाहक रजिस्ट्रार के घर पर बम हमला, गुस्साए छात्रों ने निकाली विरोध रैली

SAIF-UL-MALUK LAKE

पाकिस्तान ने बालाकोट की सैफुल मलूक झील को फिर से पर्यटकों के लिए खोला