SHUBMAN GILL

बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, जायसवाल और जडेजा की चमक से इंग्लैंड पर हावी हुआ भारत

बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मेज़बान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए न सिर्फ नेतृत्व में दम दिखाया बल्कि भारतीय पारी को मजबूती भी दी। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। ओपनिंग करने उतरे यशस्वी और केएल राहुल में राहुल केवल 2 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए, मगर यशस्वी ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए इंग्लैंड की गेंदबाजी की कमर तोड़ दी।

करुण नायर ने 31 रन बनाते हुए जायसवाल के साथ अहम 80 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी तेजी से रन बटोरे लेकिन वो 25 रन पर आउट हो गए। युवा नितीश रेड्डी से उम्मीदें थीं, मगर वे महज 1 रन ही बना सके।

जब भारत का स्कोर 211/5 था, तब गिल और रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभालते हुए 99 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को एक मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत 5 विकेट पर 310 रन बना चुका है।

गिल ने जहां अपने बल्लेबाजी कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, वहीं जडेजा ने 41 रनों की संयमित और समझदारी भरी पारी खेलकर उनका भरपूर साथ निभाया। यह साझेदारी इंग्लिश गेंदबाज़ों पर भारी पड़ी और तीसरे सत्र में वे पूरी तरह थकते नज़र आए।

इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए, जबकि ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली।

टीम इंडिया अब इस मजबूत शुरुआत को दूसरे दिन बड़े स्कोर में बदलने की ओर बढ़ रही है, जबकि इंग्लैंड को वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

ARDHA MATSYENDRASANA, YOGA

बढ़ती उम्र में सेहत का संजीवनी है ‘अर्ध मत्स्येन्द्रासन’, कब्ज से लेकर डायबिटीज तक में बेहद फायदेमंद

MLC 2025: बारिश में भी चला ‘सुपर किंग्स’ का बल्ला, वाशिंगटन फ्रीडम को 43 रन से दी मात