CM YOGI

बर्ड फ्लू को लेकर सीएम योगी अलर्ट, प्राणी उद्यानों में हाई अलर्ट – निर्देश दिए सख्त निगरानी और सुरक्षा के

लखनऊ: यूपी में बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों, पक्षी विहारों, नेशनल पार्कों, वेटलैंड्स और गो-आश्रय स्थलों में पशु-पक्षियों की सुरक्षा को “टॉप प्रायोरिटी” बताते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री ने अफसरों से साफ कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइनों के मुताबिक हर जरूरी कदम तुरंत उठाया जाए। प्राणी उद्यानों को नियमित रूप से सैनिटाइज करने और ज़रूरत पड़ने पर “ब्लो टॉर्चिंग” जैसे उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी वन्य जीवों और पक्षियों की जांच अनिवार्य कर दी गई है – जांच के बाद ही उन्हें आहार दिया जाएगा।

सीएम योगी ने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी सख्त रवैया अपनाया है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को बर्ड फ्लू से जुड़ी जानकारी दी जाए और उन्हें PPE किट जैसे जरूरी सुरक्षा उपकरण दिए जाएं। बाड़ों में तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी उनके जोखिम के हिसाब से तय की जाए।

राज्य के सभी पोल्ट्री फार्मों पर भी विशेष निगरानी रखने और पोल्ट्री उत्पादों के आवागमन पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एवियन इंफ्लुएंजा के मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों की गहन समीक्षा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जाए, ताकि संक्रमण की कोई भी कड़ी इंसानों तक न पहुंच सके।

इसके अलावा सीएम योगी ने संबंधित राष्ट्रीय एजेंसियों – जैसे केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, एनसीडीसी, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान आदि – से लगातार संपर्क में रहने और उनके सुझावों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन, सीएमओ और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के बीच तालमेल बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।

बर्ड फ्लू को लेकर यूपी सरकार पूरी तरह सतर्क है, और मुख्यमंत्री खुद इस पर सीधी निगरानी रख रहे हैं।

BADRINATH, CHAAR DHAM

12 साल बाद बदरीनाथ धाम में फिर से गूंजेगी वेदों की स्वरध्वनि, 15 मई से शुरू होगा दिव्य पुष्कर कुंभ मेला

AEROPLANE, PLANE

6 दिन के बाद फिर गुलजार हुआ श्रीनगर एयरपोर्ट, दिल्ली से आई पहली फ्लाइट ने तोड़ी खामोशी