बरगी नहर में डूबीं चार बच्चियां, एक को बचाया गया, दो के मिले शव, चौथी की तलाश जारी

कटनी। कटनी जिले के बरगी नहर में रविवार सुबह नहाने गई चार बच्चियां पानी में डूब गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने एक बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। चौथी बच्ची की तलाश अभी भी जारी है। यह घटना उमरियापान थाना क्षेत्र के परसवारा गांव की है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है और ग्रामीणों की मदद से लापता बच्ची को ढूंढने का प्रयास जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, परसवारा गांव की सिद्धि पटेल (12), उसकी छोटी बहन मानवी पटेल (8), अंशिका पटेल (14) और एक अन्य बच्ची रविवार सुबह गांव के पास से गुज़रने वाली नर्मदा नहर में नहाने गई थीं। नहाते समय वे गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। उस समय घाट पर मौजूद दो महिलाओं ने जब उन्हें डूबते देखा तो शोर मचाया।

महिलाओं की आवाज़ सुनकर पास के एक ग्रामीण ने तुरंत एक बच्ची को बचा लिया, जबकि तीन पानी में डूब गईं। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी दिनेश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की। इस दौरान सिद्धि और अंशिका के शव बरामद कर लिए गए, जबकि मानवी पटेल की तलाश जारी है।

मानवी के डूबने को लेकर भी संशय बना हुआ है, क्योंकि उसकी गांव में भी तलाश की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। ऐसे में उसके भी नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही है। दोनों बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेज दिए गए हैं।

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला, मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

TEMPERATURE, GARMI

मध्य प्रदेश में ठंडी हवाओं का असर घटते ही बढ़ी गर्मी, तापमान 36 डिग्री के पार