नई दिल्ली। अर्जेंटीना के रोसारियो में जारी फोर नेशन जूनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर निराशाजनक अंदाज़ में खत्म हुआ। अपने आखिरी मुकाबले में भारत को मेज़बान अर्जेंटीना के खिलाफ 2-4 से हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि मैच में चमक बिखेरी कनिका सिवाच ने, जिन्होंने 11वें और 45वें मिनट में दो बेहतरीन गोल दागकर टीम के लिए वापसी की कोशिशें ज़िंदा रखीं। कनिका ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म दिखाई और इस मुकाबले में भी उनका खेल देखने लायक रहा।
मैच की शुरुआत से ही रोमांच चरम पर था। पहले क्वार्टर में कुल चार गोल हुए। अर्जेंटीना ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 5वें मिनट में सोल गुइगनेट गुनाजु और 7वें मिनट में सोल ओलाला डी लाब्रा के गोल से 2-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने भी जल्द ही जवाब दिया और 11वें मिनट में कनिका सिवाच ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। लेकिन अर्जेंटीना की आक्रामकता यहीं नहीं थमी और 13वें मिनट में मिलाग्रोस डेल वैले अलास्त्रा ने तीसरा गोल दाग दिया।
दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच संघर्ष जारी रहा, लेकिन कोई गोल नहीं हो सका। तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना की मैक्सिमा डुपोर्टाल ने 37वें मिनट में गोल कर स्कोर 4-1 कर दिया। हालांकि, कनिका ने 45वें मिनट में एक और गोल कर भारत की उम्मीदें जगाईं, लेकिन अंतिम क्वार्टर में अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति ने भारतीय हमलों को नाकाम करते हुए 4-2 की जीत पक्की कर ली।
इस हार के साथ भारत का टूर्नामेंट अभियान समाप्त हो गया, लेकिन कनिका सिवाच की फॉर्म टीम के भविष्य के लिए उम्मीद की किरण ज़रूर बनकर उभरी है।
