साउथ सुपरस्टार नानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द पैराडाइज’ को लेकर फैंस की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। खासतौर पर इस फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दसरा’ बनाई थी। फिल्म का पहला पोस्टर पहले ही चर्चा में था, और अब मेकर्स ने एक और बड़ा अपडेट दिया है—3 मार्च को ‘रॉ स्टेटमेंट’ रिलीज किया जाएगा।
इस घोषणा से पहले, फिल्म का नया पोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस पोस्टर में एक रहस्यमयी कौए की क्लोज़-अप इमेज दिख रही है, जिसकी चमकती आंखें एक गहरे सस्पेंस का संकेत देती हैं। पोस्टर पर लिखा गया है—“अब कौओं को पहले जैसा नहीं देख पाओगे!” यह कैप्शन फिल्म के मिस्ट्री और थ्रिल एलिमेंट को और भी गहरा कर रहा है।
‘द पैराडाइज’ सिर्फ नानी की अपकमिंग फिल्म ही नहीं, बल्कि निर्देशक श्रीकांत ओडेला के साथ उनकी दूसरी फिल्म भी है। इससे पहले इस जोड़ी ने ब्लॉकबस्टर ‘दसरा’ में धमाल मचाया था। फिल्म को ‘एसएलवी सिनेमाज’ के बैनर तले बनाया गया है, जबकि म्यूजिक की कमान सुपरहिट कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने संभाली है।
अब सबकी नजरें 3 मार्च पर टिकी हैं, जब मेकर्स ‘रॉ स्टेटमेंट’ जारी करेंगे और फिल्म की पहली झलक दर्शकों के सामने आएगी। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर यह फिल्म किस तरह का सिनेमा लेकर आने वाली है!