विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 करोड़ क्लब में जगह बना ली है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए हैं, जिसकी काफी सराहना हो रही है।
बॉक्स ऑफिस पर जारी है ‘छावा’ का दबदबा
14 फरवरी को रिलीज हुई ‘छावा’ लगातार शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने 15वें दिन 13.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 412.15 करोड़ रुपये पहुंच गया। सैकनीलक की रिपोर्ट के अनुसार, 14वें दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिससे दो हफ्तों में इसका कुल कलेक्शन 398.25 करोड़ रुपये हो गया था।
बजट और कमाई
फिल्म 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और अब तक 412 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसके साथ ही यह 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। यह विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है।
स्टार कास्ट और किरदार
फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं।
- रश्मिका मंदाना – रानी येसुबाई भोसले की भूमिका में
- अक्षय खन्ना – मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में
‘छावा’ की सफलता ने इतिहास पर आधारित फिल्मों की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है, और यह अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है।