नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच एक बार फिर बड़ा फैसला सामने आया है। भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए 18,000 से ज्यादा पाकिस्तानी कलाकारों और हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दोबारा बैन लगा दिया है। इससे पहले कुछ अकाउंट्स से प्रतिबंध हटाया गया था, जिससे देशभर में नाराजगी की लहर दौड़ गई थी।
इस फैसले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने हाल ही में एक आपातकालीन समीक्षा बैठक के बाद यह कदम उठाया। जिन कलाकारों के अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है, उनमें मावरा होकेन, हानिया आमिर, फवाद खान जैसे लोकप्रिय चेहरे शामिल हैं। अब भारतीय यूजर्स जब इन कलाकारों के इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल खोलने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें एक संदेश दिखाई देता है:
“यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमने कानूनी अनुरोध का पालन करते हुए इस कंटेंट को ब्लॉक किया है।”
इससे पहले ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इन अकाउंट्स से बैन हटाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। संगठन ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में किसी भी तरह के डिजिटल या ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर जगह देने का कड़ा विरोध किया था।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और भी गहरा गया है। इस हमले में कई जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग लगातार बढ़ रही थी।
इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। देशभक्त यूजर्स इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे ‘कलाकारों की स्वतंत्रता पर हमला’ बता रहे हैं। हालांकि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और ऐसे वक्त में किसी भी तरह की डिजिटल नरमी की गुंजाइश नहीं है।
अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह डिजिटल बैन कितनी सख्ती से लागू रहता है और इसका पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में फैनबेस पर कितना असर पड़ता है।