प्रयागराज में दर्दनाक हादसा: तालाब से चार मासूमों के शव बरामद, गांव में पसरा मातम

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। गांव के एक तालाब से एक साथ चार मासूम बच्चों के शव बरामद हुए हैं, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को हीरा आदिवासी का बेटा हुनर (5) और बेटी वैणवी (4), विमल का बेटा कन्धा (5) और संजय आदिवासी का बेटा केसरी (4) एक साथ घर से बाहर खेलने निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। बच्चों की खोजबीन शुरू हुई और पुलिस को भी सूचित किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त एस.पी. उपाध्याय रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

बुधवार सुबह ग्रामीणों की नजर गांव के पास स्थित तालाब पर पड़ी, जहां चारों बच्चों के शव तैरते हुए देखे गए। यह भयावह दृश्य देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। बच्चों की मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल पूरे गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

STRIKE, HADTAAL

देशभर में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का दिखा असर, बैंकिंग से लेकर बिजली सेवाएं ठप

TAHAWWUR RANA, 26/11

26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा अब 13 अगस्त तक जेल में, NIA ने दाखिल किया पूरक आरोपपत्र