PM, MODI

प्रधानमंत्री मोदी 6 जून को कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन को दिखा सकते हैं हरी झंडी, कटरा-बारामूला रेल सेवा शुरू होने को तैयार

जम्मू: कश्मीर की खूबसूरत घाटी अब जल्द ही देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन से जुड़ने वाली है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को कटरा के श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर से कश्मीर के लिए ट्रेन सेवा का भव्य उद्घाटन कर सकते हैं।

इस ऐतिहासिक पल के बाद कटरा से बारामूला तक वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा, जो जम्मू-कश्मीर के विकास और पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सेवा के शुभारंभ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और 6 जून को प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से इस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।

याद रहे, यह सेवा 19 अप्रैल को शुरू होनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे टाला गया था। अब यह ट्रेन श्री अमरनाथ यात्रा (3 जुलाई से 9 अगस्त) के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए भी सहूलियत का बड़ा जरिया साबित होगी, खासकर जब मानसून के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने की संभावना रहती है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कटरा-बारामूला ट्रेन सेवा से न केवल यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि यह इलाका आर्थिक और सामाजिक रूप से भी सशक्त होगा। जरूरत पड़ने पर तीर्थयात्रा के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि भीड़ और भीड़भाड़ से बचा जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान वे चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल और रियासी जिले के केबल-स्टे ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे। इस परियोजना की कुल लागत करीब 41,000 करोड़ रुपये है और यह जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्य रेल नेटवर्क से जोड़ने में एक मील का पत्थर साबित होगी।

कटरा से बारामूला तक कई सफल ट्रायल के बाद अब ट्रेन सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है। अगस्त-सितंबर तक जम्मू रेलवे स्टेशन पर विस्तार कार्य पूरा होने पर यह ट्रेन जम्मू से भी चलने लगेगी।

इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की ट्रेन भी श्रीनगर तक सफलतापूर्वक पहुंच चुकी है। सुरक्षा को लेकर भी कड़ी तैयारी की गई है, खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा ऑडिट और पुलिस तैनाती को और मजबूत किया गया है।

कश्मीर की नई वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ेंगे अब 272 किलोमीटर के रेल लिंक के ये शानदार पड़ाव:

  • अक्टूबर 2009 में काजीगुंड-बारामूला का पहला चरण शुरू हुआ।
  • बनिहाल-काजीगुंड, उधमपुर-कटरा और बनिहाल-सांगलदान खंड क्रमशः 2013, 2014 और 2023 में चालू हुए।
  • 46 किलोमीटर लंबा संगलदान-रियासी सेक्शन जून 2024 में पूरा हुआ।
  • 4 जनवरी 2025 को कटरा-बनिहाल सेक्शन पर सफल इलेक्ट्रिक ट्रेन ट्रायल भी किया गया।

इस क्रांतिकारी रेल परियोजना से कश्मीर का कनेक्शन देश के बाकी हिस्सों से और भी मजबूत होगा, जिससे न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी बल्कि जम्मू-कश्मीर के आर्थिक विकास को भी मजबूती मिलेगी।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर दी हार्दिक शुभकामनाएं

VIRUS

अहमदाबाद में कोरोना का कहर वापस! 3 साल बाद पहली मौत, 55 नए केस दर्ज