नई दिल्ली। देशभर के युवाओं के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51 हजार से ज्यादा नव-नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह मौका था देशभर में 47 स्थलों पर आयोजित 16वें रोजगार मेले का, जहां एक बार फिर केंद्र सरकार ने युवाओं के सपनों को पंख दिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा, “रोजगार मेलों के ज़रिए अब तक लाखों युवाओं को केंद्र सरकार में स्थायी नौकरी मिल चुकी है। ये युवा अब देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं।” उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि “बिना पर्ची, बिना खर्ची वाली भर्ती प्रक्रिया हमारी कार्यशैली और नीयत का प्रतीक है।”
अपने हालिया पांच देशों के विदेश दौरे का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि जो अंतरराष्ट्रीय समझौते भारत ने किए हैं, उनसे देश के युवाओं को वैश्विक अवसरों में बढ़त मिलेगी। उन्होंने गर्व से कहा, “दुनिया आज भारत की दो सबसे बड़ी ताक़तों को पहचान रही है — युवा शक्ति और लोकतंत्र।”
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि सरकार सिर्फ सरकारी नौकरियों पर ही नहीं, बल्कि स्टार्टअप्स, नवाचार, और रिसर्च के क्षेत्र में भी युवाओं को सशक्त बनाने के लिए इकोसिस्टम तैयार कर रही है। इसके साथ ही, प्राइवेट सेक्टर में रोजगार सृजन के लिए हाल ही में नई प्रोत्साहन योजना को भी मंजूरी दी गई है।
हाइलाइट्स:
- देशभर में 47 लोकेशनों पर आयोजित हुआ 16वां रोजगार मेला
- अब तक लाखों युवाओं को मिल चुकी है केंद्र सरकार में नौकरी
- स्टार्टअप और प्राइवेट सेक्टर में भी बढ़ाया जा रहा है रोजगार का दायरा
- युवाओं के लिए ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’ की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया जारी