प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वस्थ विश्व’ की प्रतिबद्धता दोहराई, स्वास्थ्य सेवाओं पर निवेश जारी रखने का भरोसा

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वस्थ विश्व’ के निर्माण की प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देती रहेगी और लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए योजनाओं और संसाधनों पर निवेश जारी रहेगा।

प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आइए, हम सभी एक स्वस्थ विश्व के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं। हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार प्राथमिकता देती रहेगी और विभिन्न स्वास्थ्य पहलुओं में निवेश करती रहेगी। अच्छा स्वास्थ्य किसी भी समृद्ध समाज की बुनियाद है।”

गौरतलब है कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य’ है, जो माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर केंद्रित है। यह दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना को समर्पित है, जिसका उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें बेहतर जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

अमित शाह का तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरा, आज कठुआ में अग्रिम चौकी का निरीक्षण करेंगे

ईडी ने सपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर मारा छापा