नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के साथ अनुराधापुरा में भारतीय सहायता से पूरी हुई दो अहम रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया।
इस दौरान दोनों नेताओं ने 91.27 मिलियन अमेरिकी डॉलर की भारतीय सहायता से पुनर्निर्मित 128 किलोमीटर लंबी माहो-ओमानथाई रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही माहो से अनुराधापुरा के बीच एक अत्याधुनिक सिग्नलिंग प्रणाली के निर्माण कार्य की भी शुरुआत की गई, जिसे 14.89 मिलियन डॉलर की भारतीय अनुदान सहायता से विकसित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, भारत-श्रीलंका विकास साझेदारी के अंतर्गत चल रही ये ऐतिहासिक रेलवे आधुनिकीकरण परियोजनाएं श्रीलंका में उत्तर-दक्षिण रेलवे संपर्क को सशक्त बनाएंगी और देश में यात्रियों व माल परिवहन की गति और दक्षता को बढ़ावा देंगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति दिसानायका के साथ अनुराधापुरा स्थित पवित्र जया श्री महाबोधि मंदिर का भी दर्शन किया और पूज्य महाबोधि वृक्ष के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की। माना जाता है कि यह वृक्ष तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में भारत से संगमिता महाथेरी द्वारा लाए गए ‘बो’ पौधे से उत्पन्न हुआ था।
यह मंदिर और महाबोधि वृक्ष भारत और श्रीलंका के बीच गहरे सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों का प्रतीक हैं, जो दोनों देशों की घनिष्ठ साझेदारी की आधारशिला को दर्शाते हैं।