नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में गुरुवार को एक जनसभा के दौरान पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों और साजिशकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हमले में शामिल दोषियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जो उनके सबसे बुरे सपने से भी कहीं अधिक कड़ी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए इस दर्दनाक हमले को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “हम सभी व्यथित हैं कि आतंकियों ने निहत्थे नागरिकों और पर्यटकों पर बेरहमी से हमला किया। पूरा देश इस दुख में उनके साथ खड़ा है, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग अभी इलाज करवा रहे हैं, वे जल्द ही स्वस्थ हों।”
प्रधानमंत्री ने इस हमले को सिर्फ पर्यटकों पर हमला नहीं, बल्कि देश की आस्था पर हमला करार दिया। “यह हमला हमारी एकता और विविधता को निशाना बनाने का प्रयास था। हमले में जिनकी जानें गईं, वे विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों से थे – बंगाली, कन्नड़, ओड़िया, मराठी, गुजराती, और यहां तक कि बिहार से भी। लेकिन हम सभी का दुःख और गुस्सा एक जैसा है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी, “जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। हम पूरी दुनिया को बता देंगे कि भारत हर आतंकी और उनके समर्थकों को ट्रैक करेगा और उन्हें सजा देगा।” उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा, “भारत की 140 करोड़ आबादी अब आतंकवाद के आकाओं की रीढ़ तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।”
प्रधानमंत्री ने इस दौरान विभिन्न देशों और नेताओं का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस संकट के समय में भारत के साथ खड़े होने का समर्थन किया।
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के मौके पर बिहार के विकास के लिए 13,480 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी और विकास को गति देंगी।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।